लखनऊ, मई 10 -- केन्द्रीय सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग में आतंकवाद के खिलाफ अरदास कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की गई। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। दिलप्रीत सिंह विर्क ने कहा कि भारत की ओर से कभी पहल नहीं की गई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं की नीति का देशवासियों ने पुरजोर साथ दिया है। इस मौके पर परविन्दर सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी, सर्वजीत कौर, हरजीत सिंह समेत कई अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...