जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन के द्वारा राष्ट्रनायक लाला लाजपत राय के शहादत दिवस पर साकची में एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और नमन परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि लाला लाजपत राय केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, त्याग और संघर्ष के शाश्वत प्रतीक हैं।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में तेजी से फैलती नशे की समस्या समाज और युवा दोनों के भविष्य को कमजोर कर रही है। काले ने परिवार, समाज और प्रशासन से मिलकर सुदृढ़ नशा-मुक्ति अभियान को एक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। समाज में जिम्मेदारी और जागरूकता फैलाना भी जरूरी : सिंह वरिष्ठ पत्रका...