पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया सिविल सोसाइटी कार्यालय प्रभात कॉलनी में बुधवार को देश रत्न और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन महासचिव दिलीप कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश की अमूल्य धरोहर थे। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर गणतंत्र भारत की नींव मजबूत करने तक, उनका योगदान अतुलनीय है। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. प्रसाद का सरल स्वभाव, ईमानदारी और राष्ट्र के प्रति समर्पण उन्हें युग-युगांतर तक स्मरणीय बनाए रखेगा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने न केवल स्वतंत्...