पटना, दिसम्बर 3 -- देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती के मौके पर पटना में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बांस घाट स्थित देशरत्न के समाधि स्थल का दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। यहां आयोजित समारोह का उद्घाटन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष पांडेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जिस तरह अतिथि जाते है, उसी तरह बिहार में लोग राजेन्द्र प्रसाद के समाधि स्थल पर भी आएं। इस मौके पर अंतर विद्यालय निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 213 विद्यालयों के 7214 बच्चों ने भाग लिया। निबंधन प्रतियोगिता में रवींद्र बालिका विद्यालय की काजल ने पहला, बीडी पब्लिक स्कूल के आदित्य नाथ त्रिपाठी ने दूसरा, गॉड स्पीड पब्लिक स्कूल की धारा कुमारी...