देहरादून, अगस्त 6 -- उत्तरकाशी और देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम के नंबरों पर मंगलवार शाम से ही लगातार फोन कॉल आ रही हैं। उत्तरकाशी कंट्रोल रूम में तो स्थिति यह हो गई कि यहां आपातकालीन नंबर की लाइनें बढ़ानी पड़ी। पूरे देशभर से लोग यहां चारधाम यात्रा पर आए परिजनों की कुशलता जानने के लिए कॉल कर रहे हैं। धराली में तबाही के बाद जैसे ही उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी और देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए, फोन कॉल आने का सिलसिला शुरू हो गया। रात होते-होते तो स्थिति यह हो गई कि उत्तरकाशी के जिला आपदा कंट्रोल रूम में अतिरिक्त कर्मचारियों तैनात करने के साथ ही फोन नंबर की अतिरिक्त लाइन खोलनी पड़ी। उत्तरकाशी कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि अब तक सैकड़ों फोन आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर बंगलुरू और राजस्था...