कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। देश भर के बैंक मित्रों का सम्मेलन कोडरमा में रविवार को आयोजित किया गया। इसमें झारखंड, बिहार के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के बैंक मित्र पहुंचे। इस मौके पर बैंक मित्रों की ओर से कहा गया कि उनको न्याय और सम्मान चाहिए, शोषण नहीं। उनका कहना है कि दशकों तक सेवा देने के बावजूद उन्हें आज भी शोषण और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। उनका सबसे बड़ा मुद्दा 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित Rs.5,000 मासिक मानदेय का है, जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ। बैंक मित्रों का कहना है कि उनका पूरा जीवन इस सेवा में बीता है और उनकी आजीविका इसी पर निर्भर है। बिजली बिल, कार्यालय किराया और सहायकों का वेतन उनके कमीशन से पूरा नहीं हो पाता, जिससे वे लगातार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। कार्यक्रम के तहत बैंक मित्र सं...