बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया कादरिया पर हुजूर शाह ऐनुलहक हजरत अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद एवं जायरीन पहुंचे। जिन्होंने गुल एवं चादरपोशी कर खुद के साथ ही परिवार के लिए दुआयें की। सोमवार 10 नवंबर को कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स संपन्न हो जायेगा। तीन दिवसीय सालाना उर्स शरीफ खानकाह के साहिबे सज्जादा काजी-ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती में बड़े ही अदबों एहतिराम एवं शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को उर्से कादरी के दूसरे दिन दरगाह परिसर में सुबह में महफिल सजी। जिसमें कब्बालों ने दरगाह शरीफ की शान में रौशनी बिखेरी। दोपहर को तबर्रुकात शरीफ की ज्यारत करायी गयी, बाद नमाजे...