रांची, जुलाई 22 -- खूंटी, प्रतिनिधि। रनियां प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत के गढ़सिदम गांव में मंगलवार को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक एक क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में पलाश परियोजना के तत्वावधान में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बिहार, हरियाणा एवं पंजाब से आए जेएसएलपीएस के राज्य कार्यक्रम प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान गढ़सिदम आजीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों, संचालन और सफलता की कहानियों को साझा किया। साथ ही पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता की शपथ दिलाकर समुदाय में सहभागी भावना को जागृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, विभिन्न स्वास्थ्य एवं बीमा यो...