अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक सितंबर को देशभर के पांच लाख विद्यालयों में 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। लाखों शिक्षक और करोड़ों विद्यार्थी विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक साथ पांच संकल्प लेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी ने बताया कि प्रदेश के एक लाख विद्यालयों सहित देशभर के पांच लाख विद्यालय इस ऐतिहासिक क्षण के सहभागी बनेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय को मात्र भवन नहीं, बल्कि संस्कारों का तीर्थ मानते हुए शिक्षा को चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का आधार बनाना है। जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान ने बताया कि विद्यार्थी और शिक्षक संकल्प लेंगे कि वे विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और प्रेरणादायक बनाएंगे, संसाधनों को राष्ट...