नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन मंगलवार को पूरे देश में मनाया गया। इस अवसर पर देशभर में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान और महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने इन गतिविधियों में हिस्सा लिया। भाजपा ने जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा शुरू किया, जो गांधी जयंती तक चलेगा। इसके तहत देशभर में दो अक्तूबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए 20 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाने का ऐलान किया। वाराणसी में गंगा आरती और विशेष पूजन हुआ। गंगा का दूधाभिषेक किया गया। गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों एवं अनाथालयों में फल वितरण ...