देहरादून, फरवरी 13 -- देशभर में 159 साइबर ठगी के मुकदमों और 3272 शिकायतों में आरोपी को देहरादून साइबर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से जिन बैंक खातों की जानकारी मिली, उनमें साइबर ठगी के 21 करोड़ रुपये जमा होने की बात सामने आई है। आरोपी देहरादून निवासी व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी में शामिल था।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मोहितनगर, जीएमएस रोड निवासी आशुतोष भारद्वाज की तहरीर पर साल 2022 में केस दर्ज किया गया। कहा कि उनके पास क्रिएट वेल्थ नाम की कंपनी से जुड़ा बताकर लिसा नाम की महिला ने संदेश भेजा। कहा कि उनकी कंपनी म्युचुअल फंड में निवेश कराती है। जिस पर बड़ा रिटर्न मिलता है। इस तरह झांसे में लेने के लिए पीड़ित से पहले दस हजार रुपये का निवेश कराया। जिस पर अच्छा रिटर्न दिया। इस तरह झांसे में लेकर बाद...