अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देशभर में साइबर ठगी के लिए मोबाइल सिम व बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले गिरोह का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, 26 सिम व अन्य सामान बरामद हुआ है। ये लोग मजूदरों को लालच देकर सिम व खाते बनवा लेते थे। वहीं, लोगों को कॉल करके ठगने वाले मुख्यारोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर चिह्नित संदिग्ध नंबर के आधार पर पुलिस ने इन्हें दबोचा है। यह कार्रवाई साइबर सेल व महुआखेड़ा पुलिस ने की है। एसपी क्राइम ममता कुरील ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के अंतर्गत सब-पोर्टल प्रतिबिम्ब पर संदिग्ध नंबर चिह्नित किया गया था। इस पर द...