लखीसराय, सितम्बर 7 -- चानन, निज संवाददाता। केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को गोपालपुर में जदयू नेता सह जमालपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी की अध्यक्षता में आहूत जनसंवाद कार्यक्रम में जहां डबल इंजन की सरकार की प्रशंसा की, वहीं विपक्षी पर जमकर निशाना साधा। केन्द्रीय मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 2005 के पहले लोगों को शाम होते ही अपने परिवार की चिंता सताने लगती थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास करते हुए विकसित बिहार बनाया है। पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री ने कानून का राज स्थापित किया और विकास को गति दी। देश भर में से सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी अभी बिहार में काम कर रही हैं। अब आगे और भी काम करना है। इसलिए काम को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का वक्त आ गया है...