मेरठ, नवम्बर 15 -- हवा की धीमी रफ्तार और दिन-रात के तापमान में गिरावट के बीच मानवीय गतिविधियों से वेस्ट यूपी के शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को बुलंदशहर देश का सबसे प्रदूषित शहर रिकॉर्ड हुआ। बुलंदशहर का एक्यूआई 404 रहा जो गंभीर श्रेणी में है। मेरठ में भी प्रदूषकों से राहत नहीं मिल पा रही है। मेरठ का एक्यूआई 336 रहा जो अत्यधिक खराब श्रेणी में है। देशभर में मेरठ 11वां और प्रदेश में छठा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। बारिश नहीं होने से आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार की उम्मीद नहीं है। शुक्रवार को देश के सर्वाधिक प्रदूषित 14 शहरों में हवा की गुणवत्ता अत्यधिक खराब से गंभीर श्रेणी में बनी रही। इन शहरों में एक्यूआई 335 से 404 के बीच रिकॉर्ड हुआ। इन 14 शहरों में से मेरठ-सहारनपुर मंडल के सात शह...