नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देशभर में फैले साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह खुद को सेबी (एसईबीआई) रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर बताकर प्री-आईपीओ शेयर, सेकेंडरी मार्केट और ऑफ-मार्केट ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये हड़पता था। देशभर से अब तक इस नेटवर्क के खिलाफ 165 साइबर शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और करीब 6.33 करोड़ रुपये की ठगी का पता लगाया गया है। सोशल मीडिया पर 'निवेश गुरु' बनकर सक्रिय यह गिरोह आकर्षक प्रॉफिट स्क्रीनशॉट, नकली सेबी सर्टिफिकेट और फर्जी ट्रेडिंग ऐप दिखाकर लोगों को फंसाता था। म्यूल अकाउंट नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे थे गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा निवासी प्रवेश चंद्र पांडा, प्रीतम रोशन पांडा और...