लखनऊ, अक्टूबर 19 -- बहुजन समाज पार्टी देशभर में नए सिरे से संगठन खड़ा करने की तैयारियों में जुट गई है। संगठन मजबूत किए बिना सत्ता पाना मुश्किल होगा। किसी के बहकावे में आए बिना बसपा को मजबूत करना है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने फिर कहा है कि बसपा पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है इसलिए मेरे जन्मदिन पर आर्थिक सहयोग की परंपरा जारी रखें। बसपा सुप्रीमो ने यूपी व उत्तराखंड छोड़कर अन्य राज्य इकाइयों के साथ बैठक में कहा कि जमीनी तैयारी तेज करें। सर्वसमाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए काम करें। नए उभरते राजनीतिक हालातों के मद्देनजर रणनीति में बदलाव की जरूरत है। पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ें। उन्होंने 9 अक्तूबर को लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल की रैली पर कहा कि सत्ता की ...