नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अक्टूबर में अपनी नंबर-1 कार डिजायर पर भी डिस्कांउट दे रही है। इस महीने इसे खरीदने पर 2,500 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। डिजायर पिछले 4 महीने के दौरान 3 बार देश की नंबर-1 कार बन चुकी है। नए GST 2.0 के बाद इस कार को खरीदना भी सस्ता हुआ है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 6,83,999 रुपए से घटकर 6,25,600 रुपए हो गई है। इस पर अब 87,700 रुपए तक का फायदा मिल रही है। बता दें कि ये मारुति की पहली ऐसी कार है जिसे GNCAP और BNCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हाला...