नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Sakat Chauth 2026 : आज यानी 6 जनवरी 2026 को देशभर में सकट चौथ का पावन व्रत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। शाम होते ही अलग-अलग राज्यों में सकट चौथ का चांद दिखाई देना शुरू हो गया है, जिसके बाद व्रती महिलाएं और श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा कर व्रत का पारण कर रहे हैं। सकट चौथ को कई जगह संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा करने से संतान सुख, अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। सकट चौथ के व्रत में चंद्र दर्शन का विशेष महत्व होता है। दिनभर निर्जला या फलाहार उपवास रखने के बाद चांद को अर्घ्य देने की परंपरा है। यही वजह है कि पूरे दिन श्रद्धालुओं की नजरें चंद्रोदय के समय पर टिकी रहती हैं। जैसे-जैसे चांद दिखाई देता है, वैसे-वैसे घरों में दीप जलते...