नई दिल्ली, जून 24 -- जीएसटी इनपुट और इनपुट पास ऑन के नाम पर देशभर में फैली टैक्स चोरी की एक ऐसी साजिश का खुलासा हुआ है, जिसने सिस्टम की जड़ों को झकझोर कर रख दिया है। जांच में सामने आया कि जोधपुर के ई-मित्र संचालक प्रवीण पंवार और उसके साथी सद्दाम हुसैन ने देश के 22 राज्यों में फर्जी फर्म बनाकर 524 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी को अंजाम दिया। पुलिस और सेंट्रल जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई कड़ियां अब भी खुलनी बाकी हैं। 244 में से 152 फर्मों का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द जांच में सामने आया कि कुल 244 फर्जी फर्में बनाई गईं, जिनमें से 152 का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अलग-अलग राज्यों में पहले ही रद्द हो चुका था। 44 फर्मों की पहचान ईमेल, पैन और मोबाइल के आधार पर हुई, जबकि बाकी 196 फर्मों को अन्य तकनी...