खगडि़या, मई 3 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना करने को निर्णय को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी खगड़िया के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता हुई। इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने कहा देश के विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी के दबाव में केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। संसद में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर देश भर में जातीय जनगणना करवायेंगे एवं आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़कर देश के दलित,पिछड़ा,अति पिछड़ा एवं आदिवासियों को उनका वाजिब हक दिलवाऊंगा। यह हमारे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है और इसे हर हाल में करके रहूंगा। यह निर्णय कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय पर उनके संघर्ष और उनके एजेंडे की जीत है। जब भी राहुल गांधी देश में ज...