नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- मारुति सुजुकी की बलेनो ने एक बार फिर देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट को टॉप कर लिया है। पिछले कई सालों से इस सेगमेंट में बेलनो का एक तरफा राज चल रहा है। इतना ही नहीं, बलेनो कई सस्ती हैचबैक कारों को भी डोमिनेट करती है। अक्टूबर में इसकी 16,873 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 16,082 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 5% की सालाना ग्रोथ मिली। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में बलेनो ने स्विफ्ट, बोलेरो, विक्टोरिस, ब्रेजा, सोनेट, थार, वेन्यू जैसे मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया। नवंबर में कंपनी बलेनो पर 47,000 रुपए का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट बलेनो AMT वैरिएंट पर मिल रहा है, जबकि CNG और पेट्रोल-मैनुअल ट्रिम्स पर इस महीने कुल 42,000 रुपए तक के ऑफर हैं। बलेनो की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 5...