पटना, नवम्बर 21 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार में एनडीए की जीत ने कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है। इसी ऊर्जा के साथ पार्टी कार्यकर्ता अब पश्चिम बंगाल में भी परिवर्तन का बिगुल बजाने को तैयार हैं। बिहार के इस जनादेश ने देशभर में संदेश दिया है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पर लोगों का भरोसा मजबूत है। अब देश के हर क्षेत्र में विकास की राजनीति निर्णायक बन रही है। यह भी स्पष्ट हो गया है कि जनता अब जातीय राजनीति से ऊपर उठकर शासन, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसर-आधारित राजनीति को महत्व दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...