नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- सुप्रीम कोर्ट मंगलवार से पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ अखिल एसआईआर प्रक्रिया पर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी। पीठ ने कहा कि किसी भी नए मामले को भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया जाना चाहिए। हम केवल बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामलों पर विचार कर रहे हैं। हमें नहीं पता कि अन्य मामले भी हमें आवंटित किए जाएंगे या नहीं। 7 नवंबर को, शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को अखिल भारतीय मतदाता सूची की एसआईआर कराने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने पर...