नई दिल्ली, जून 14 -- फॉक्सवैगन इंडिया ने गोल्फ GTI की देशभर में डिलीवर करना शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 53 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी इस मॉडल की पहले बैच में सिर्फ 150 यूनिट ही बेचेगी। नई फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को मूनस्टोन ग्रे कलर दिया गया है। इस कार में कुल चार कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें ओरिक्स व्हाइट, किंग्स रेड मेटैलिक और ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक शामिल हैं। फॉक्सवैगन गोल्फ GTI एक सिंगल फुल-लोडेड वर्जन में उपलब्ध है। फॉक्सवैगन गोल्फ GTI में 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन (EA888 evo4) दिया है। ये इंजन 261 bhp की अधिकतम पावर और 370 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे बिजली की गति से चलने वाले 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक ...