वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महर्षि पतंजलि की जयंती पर 20 अगस्त को काशी में देश के विभिन्न राज्यों से चुने गए संस्कृत के 11 विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय श्री काशी विद्वत परिषद की सोमवार को हुई बैठक में किया गया। पद्मभूषण प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश नागकूप शास्त्रार्थ समिति की ओर से नाग पंचमी की तिथि पर नागकूप पर होने वाले शास्त्रार्थ की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। वहीं 20 अगस्त को सम्मानित किए जाने वाले विद्वानों को काशी की विभूतियों की स्मृति में 11 सम्मान दिए जाएंगे। उन्हें सम्मान राशि के रूप में 51000 रुपये, प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाएगा। संस्कृत भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष आचार्य दिनेश कामत, कर्नाटक को श्रीअन्नपूर्णा सम्मान दिया जाएगा। सोमनाथ संस्कृत...