आगरा, जुलाई 17 -- -नीसा के सहयोग शहर में होगा जीएसएलसी का पांचवां वार्षिक सम्मेलन आगरा। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस(नीसा) की ओर से ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम (जीएसएलसी) का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शहर में तीन दिन तक देशभर के स्कूलों के प्रतिनिधि शिक्षा के भविष्य और चुनौतियों पर मंथन करेंगे। नीसा उपाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के अनुसार जीएसएलसी इंस्पायर-द फिफ्थ का आयोजन 24 से 26 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन से देशभर के प्रमुख स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षानीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और विभिन्न शैक्षणिक संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास है, जहां वह शिक्षा के भविष्य, चुनौतियों और संभावनाओं पर संवाद कर सकें। पांचवें संस्करण की थीम द फैंटास्टिक क्विंटेट है। इसमें तथ्य, कल्पना, फैंटेसी, संलयन और पूर्वानुमान ...