पवन कुमार मिश्रा, नवम्बर 27 -- देश भर के यूट्यूबर की पसंद अयोध्या बन गयी है। यहां कोई भी बड़ा आयोजन होने पर अपना सिस्टम लेकर देश भर के यूट्यूबर रामनगरी पहुंच जाते है। ध्वजारोहण की तैयारियों से लेकर मुख्य कार्यक्रम को अपने तरीके से यूट्यूबर्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया। मोबाइल देखने का चलन वर्तमान में काफी बढ़ गया है। इसको देखते हुए पूरे देश में यूट्यूबर की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूट्यूब के साथ अपनी वीडियो को यह लोग फेसबुक पेज व इंस्ट्राग्राम पर भी साझा करते है। यहां वीडियो को व्यूज मिलने का सबसे बड़ा कारण जनता में रामनगरी की सारी जानकारी लेने के बारे में उत्सुकता है। राममंदिर निर्माण के साथ ही यूट्यूबर की पसंद अयोध्या बनने लगी थी। दीपोत्सव, प्राण प्रतिष्ठा के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूरे देश से यूट्यूबर ने अयोध्या में आकर कवरेज कि...