प्रयागराज, मई 25 -- प्रयागराज। देशभर के युवा एथलीट प्रयागराज में अपना दम दिखाएंगे। शहीद आजाद पार्क स्थित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 22 जून से तीन दिवसीय 23 वीं जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तीन दिवसीय चैंपियनशिप की तैयारी शुरू हो गई है। चैंपियनशिप में देशभर के एक हजार से अधिक पुरुष व महिला खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। पहली बार प्रयागारज में आयोजित हो रही चैंपियनशिप के लिए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तैयारी शुरू हो गई है। इलाहाबाद एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक तैयारी के सिलसिले में लगातार बैठक कर रहे हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि जल्द स्टेडियम में तैयारी देखने आएंगे। इलाहाबाद एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद रुश्तम खान ने आपके अपने अखबार...