नई दिल्ली, मई 7 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज बुधवार 7 मई को देशभर के 244 जिलों में 'ऑपरेशन अभ्यास' नाम से मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी कवायद नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के मकसद से की जा रही है। यह मॉक ड्रिल ऐसे समय पर हो रहा जब भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइट की। दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर 'मॉक ड्रिल' (सुरक्षा अभ्यास) किए जाएंगे। यह अभ्यास मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद किया जा रहा है।दिल्ली में लोगों ने ली खुद को महफूज करने की ट्रेनिंग अधिकारियों ने बताया कि ...