गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा को देशभर के आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में माह जनवरी और फरवरी 2025 में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन और समस्त गढ़वावासियों को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने हार्दिक बधाई दी है। विदित हो कि नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में गढ़वा जिले ने लगातार दो माह पूरे देश के 112 ज़िलों में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपायुक्त ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक प्रतिबद्धता, विभागीय समन्वय, बेहतर कार्यान्वयन और जनभागीदारी का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना और वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयास किया। समुदाय की सक्रिय भागीदारी और...