प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), आगरा की ओर से देशभर के अधिकारियों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर पांच दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉ. रजनीकांत (जीआई एक्सपर्ट) ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग की प्रक्रिया, इसके लाभ और एमएसएमई क्षेत्र में इसके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. रजनीकांत ने उदाहरण देते हुए कहा कि बासमती चावल भारत की पहचान है, लेकिन कुछ वर्ष पहले इस पर अमेरिका ने कब्जा कर लिया था, क्योंकि उस समय भारत ने इसे जीआई टैग नहीं कराया था। सरकार को 7.60 करोड़ रुपये खर्च कर एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी, तब जाकर हमें इसका अधिका...