अररिया, अक्टूबर 18 -- देवी लाल कुसमी सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि देेवी लाल कुसमी सरस्वती शिशु मंदिर कुर्साकांटा में गुरुवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य गोपाल कुमार झा, मुख्य अतिथि माधवी झा व पूर्व मुखिया अंजू लता झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णियां से आयी माधवी झा ने कहा कि बच्चों में देशभक्त नागरिक व संस्कार बनाने में मांं की भूमिका सर्वोपरी होती है। परिवार का खान पान, रहन सहन, वेश भूषा और दिनचर्या भारतीय परंपरा के अनुसार होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया अंजू लता झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं में ज्ञान शक्ति, आत्म शक्ति, संगठन शक्ति, नेतृत्व शक्ति एवं राष्ट्र शक्ति विकसित कि...