देवघर, जून 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। शहीद स्थल रोहिणी में सोमवार को शहादत दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ.मुन्नम संजय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद सलामत अली, अमानत अली एवं शेख हारून को माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद देवघर विधायक, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सभी परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए आदर पूर्वक उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष...