सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में रविवार रात आयोजित देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम भारतमाता के नाम का आयोजित किया गया। इस दौरान वीर हुकुमचंद राज ग्रुप के कलाकारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद होने वालो के शव तिरंगे में लपेट प्रस्तुति देकर पंडाल में मौजूद लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में वंदेमातरम मिशन चिंगारी ट्रस्ट द्वारा मेला पंडाल में आयोजित कार्यक्रम का आगाज पहलगाम के शहीदो को श्रद्धांजलि देकर हुआ। इस दौरान कैप्टन सतीश शर्मा, सुरेंद्रपाल सिंह एड. और जोगेंद्र ंिसंह आदि ने मशाल जलाई। उद्घाटन महिपाल वाल्मीकि, महामंडलेश्वर स्वामी धीरजानंद महाराज, महामंडलेश्वर जोगेंद्रनाथ और स्वामी मंगलानंद महाराज ने संयुक्त रुप से किया। संस्थापक विजयकांत चौ...