बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी एकता और उत्साह हिलसा, निज प्रतिनिधि। एस.यू. कॉलेज, हिलसा में वंदे मातरम् गीत के अमर रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे वंदे मातरम् सप्ताह (फेज-1) के पाँचवें दिन राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को सशक्त करना था। "वंदे मातरम्" गीत को भारत माता के प्रति समर्पण और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा के प्रतीक के रूप में याद किया गया।कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका संचालन डॉ. रविन्द्र साह (सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग) ने किया। आयोजन की रूपरेखा डॉ. प...