उरई, जनवरी 24 -- उरई। गणतंत्र दिवस के चलते शहर देशभक्ति माहौल में ओतप्रोत होने लगा है। बाजारों में जगह, जगह तिरंगा झंडे से लेकर कैप, वैलून, ब्रेसलेट पेन, बैंड और टीशर्ट से दुकानें सज गई है। बच्चों में भी जबरजस्त उत्साह है। विक्रेताओं ने बताया कि सभी के अलग अलग रेट है। वैसे तिरंगा झंडा 5 से लेकर 500 रुपये तक के आए हैं। हालांकि बिक्री भी होने लगी है 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस की धूम शुरू हो गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में झंडारोहण के साथ आयोजन िकए जाएंगे। िलहाजा मेन बाजार घंटाघर, बल्दाऊ चौक, भगत सिंह, अंबेडकर चौराहा, कोंच रोड, कालपी रोड, करमेर रोड सरीखे इत्यादि प्रमुख जगहों पर सजी तिरंगा दुकानों से हर तरफ देशभक्ति का नजारा दिखाई देने लगा है। विक्रेता नवनीत ने बताया, वे पिछले आठ, दस साल से यही काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि तिरंगा झंडे मे...