सीवान, जनवरी 27 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडोत्तोलन की तैयारी शिक्षण संस्थानों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पर पूरी हो चुकी है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हुआ। जहां जिले की प्रभारी मंत्री सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी सुबह सवा नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही लोगों को संबोधित किया । जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित मुख्य समारोह में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास राजेन्द्र स्टेडियम में 17 जनवरी से चला। कड़ाके की ठंड में महिला-पुरुष पुलिस बल, एनसीसी व स्काउट गाइड कैडेट्स परेड का पूर्वाभ्यास किया। सार्जेट मेजर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड किया जाएगा। बिहार पुलिस, होमगार्ड, महिला पुलिस बल, एनसीसी व स्काउट के कैडेट्स समेत कस्तूरबा गांधी बालिका वि...