आगरा, मई 21 -- भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए आमजन में देशभक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से गांव दहतोरा से पश्चिमपुरी तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने की। यात्रा के शुभारंभ उपरांत अवंतीबाई तिराहे से पश्चिमपुरी तिराहे तक सैकड़ों की संख्या में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति की भावना को बुलंद किया। यात्रा के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा और देशभक्ति के गीतों ने इस यात्रा को भावनात्मक और प्रेरणादाई रूप दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन बहन बेटियों को न...