संभल, सितम्बर 8 -- धीरेंद्र शास्त्री के 'कन्वर्टेड मुसलमान' वाले बयान ने सियासत में हलचल तेज कर दी है। संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इसे समाज को बांटने वाला बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। सांसद बर्क ने कहा कि देशभक्ति का असली पैमाना मंच से दिए गए भाषण नहीं, बल्कि बलिदान और कर्म हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा-"जब देश अंग्रेजों की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और आजादी की जंग लड़ी जा रही थी, तब ये लोग कहीं नजर नहीं आए। हमने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण तक न्यौछावर किए। देशभक्ति साबित करनी है तो कर्मों से कीजिए, भाषणों से नहीं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का सम्मान हर कोई करता है और आगे भी करता रहेगा। लेकिन किसी की देशभक्ति पर केवल नाम लेकर सवाल उठाना गलत है। बर्क ने चेताया कि ऐसे बयान समाज को गुमरा...