साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। गांधी जयंती के अवसर पर लोकहित की ओर से आयोजित होने वाले देशभक्ति गीत एवं क्विज प्रतियोगिता के टीम का चयन रविवार को राजस्थान स्कूल में प्रातः 10:00 बजे आयोजित की गई है। इसमें देशभक्ति गीत के लिए छह स्कूलों का नाम आया है , जिसमें केंद्रीय विद्यालय साहिबगंज संत जोसेफ स्कूल साहिबगंज, संत माइकल विद्यालय साहिबगंज, पोखरिया बालिका विद्यालय साहिबगंज, एन आर पी विद्यालय साहिबगंज, ट्रिनिटी विद्यालय साहिबगंज। साथ ही कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर होने वाले क्विज में 15 ग्रुप का नाम प्राप्त हुआ है। कॉलेज क्विज का संचालन कल्याण श्रीवास्तव एवं स्कूल क्विज का संचालन का राजीव कुमार शिक्षक करेंगे। गीत संगीत के निर्णायक मंडली में जनार्दन साह ,बृजेश तांती एवं रितेश कुमार होंगे । इस आशय की जानकारी लोकहित के संयोजक ललित स्वदेशी ने दिय...