मुंगेर, अगस्त 17 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। सुमित्रा देवी संत मेरी स्कूल, वलीपुर रोड जमालपुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं एक पेड़ मां के नाम की सामूहिक रूप से शपथ ली। इससे पूर्व ध्वजारोहण विद्यालय प्राचार्या पुष्पा कुमारी व उप प्रधानाचार्य अमरजीत कुमार ने सामूहिक रूप से किया। संचालन रीता कुमारी, दीपक, अभिलाषा, प्रियांशु सहित अन्य ने बारी बारी से किया। वहीं एक पेड़ मां के नाम समारोह में करीब 500 बच्चों व शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने पौधरोपण किया। इधर, प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में उल्लास के साथ स्वंतत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों ने जहां गीत, संगीत और नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर तालियां बटोरी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुत देख अभिवाकगण आह्लादित होत...