बुलंदशहर, अगस्त 16 -- शहर के डा. अम्बेडकर विहार छात्रावास परिसर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण छात्रावास के संचाककर्ता एडवोकेट हर्षउदय चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम रहे। इस दौरान शहीदों के वलिदान को याद किया गया। इस दौरान अलीगढ से आये भिक्खू अस्स ने सभी को मार्गदर्शित/धम्मज्ञान किया। संचालन एडवोकेट हर्षउदय चन्द्रा ने किया। इस मौके पर डिक्की चैयरमैन, आरके सिह, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट पवन निम, मनोज कुमार, संजीव गौतम, किशनपाल, महेन्द्र सिह, प्रशांत विमल और छात्रावास के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...