उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। बांगरमऊ नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह अभियान पर एकता यात्रा का आयोजन हुआ। यात्रा नानामऊ चौराहा, कल्याणी नदी से होते हुए बाईपास पर पहुंची। जहां पर सांसद साक्षी महाराज, जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी के साथ क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। यात्रा पर नगर पालिका कार्यालय बांगरमऊ लखनऊ रोड के पास पुष्प वर्षा की गई। इसमें देश भक्ति के गाने बजते रहे। लोग हाथों से तिरंगा लहराते नजर आए। श्यामकला रिसॉर्ट बांगरमऊ में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी अशोक अग्रवाल का विधायक श्रीकान्त कटियार ने स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण ...