लोहरदगा, अगस्त 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में सामूहिक देशभक्ति गान प्रतियोगिता और जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। अतिथि परिचय और स्वागत आचार्या कविता कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल आठ समूहों ने हिस्सा लिया। सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कला 12वीं विजेता रहीं। विजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राधिका, रूमा, रितु, खुशबू और शुभांगी के द्वारा जन्माष्टमी उत्सव पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि हमें देश की सेवा समर्पित भाव से करनी चाहिए। देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वालों की अखंड श्रृंखला है। हमें भारतीय संस्कृ...