मैनपुरी, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरारशाहपुर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन देशभक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक देवेश अवस्थी ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन-चरित्र पर आधारित भाषण, कविता व लघु नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने खूब लड़ी मर्दानी कविता और अभिनय के माध्यम से झांसी की रानी की वीरता को जीवंत किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला शक्ति, साहस व देशभक्ति का सर्वोत्तम उदाहरण हैं। उन्होंने बच्चों से अनुशासन, परिश्रम व राष्ट्रप्रेम की भावना को विकसित करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश चंद्र ने किया। इस अवसर पर शिक्षक अमित प्रताप सिंह, धर्मवीर सि...