लोहरदगा, जनवरी 28 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू प्रखंड में गणतंत्र दिवस पर समारोहों की धूम रही। पूरा प्रखण्ड देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। पूरे दिन स्वतंत्र राष्ट्र के महापर्व के जश्न में डूबे रहे। इस दौरान प्रखंड के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। प्रखण्ड मुख्यालय में प्रमुख मुनी देवी, कुडू थाना में प्रभारी मनोज कुमार, सीएचीसी में प्रभारी डा सुलामी होरो, केजीबीवी में सीओ मधुश्री मिश्रा, बेसिक स्कूल में धर्मदेव प्रसाद, गुरुकुल एकेडेमी में निदेशक अनुराधा आनंद और संत बिनोवा भावे स्टेडियम में बीडीओ रामप्रवेश साव ने झंडोत्तोलन किया। बच्चों की झांकियां और परेड रहा आकर्षण का केन्द्र। गणतंत्रता दिवस के मौके पर जहां सरस्वती शिशु मंदिर सहित कई स्कूलों ने ...