कानपुर, अगस्त 13 -- कानपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को रक्षा मंत्रालय की इकाई गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए), कानपुर के बैनर तले बाइक रैली निकाली गई। ब्रिगेडियर टी. रजनीश के नेतृत्व में निकाली गई रैली में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। कैंट स्थित डीजीक्यूए स्टोर परिसर से बाइक सवार तिरंगे के साथ सड़कों पर निकले। रैली कैंट के वार मेमोरियल कॉलोनी, पीएसी मोड़ होते हुए रक्षा विहार कॉलोनी में देशभक्ति के नारों के साथ पूरी हुई। रास्ते भर लोगों ने तिरंगा लहराकर रैली का स्वागत किया। इसमें डॉ. एसके पांडेय, बीएस तोमर, रमेश शर्मा, जेसीएम सदस्य सुरेश यादव के साथ मौजूद लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...