देवरिया, मई 20 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद सलेमपुर में मंगलवार को राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा के जरिए भारतीय सेना का आभार जताने के साथ इकठ्ठा हुए सभी लोगों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस यात्रा के जरिए सेना और सैनिकों के प्रति सम्मान और देशभक्ति का भाव प्रकट किया गया। भारत मां की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से वातावरण देश प्रेम के रंग में रंग गया। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद की भी जमकर नारे कार्यकर्ताओं ने लगाए। राज्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने सेना के पराक्रम के साथ देश को गौरवांवित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि सेना के पराक्रम के साथ आज देश सुरक्षित हाथों में है। आज पूरा देश...