लखीमपुरखीरी, मई 8 -- पलियाकलां। पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर गदनिया में स्थित एसएसबी 39वीं वाहिनी का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी को सलामी देने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कमांडेंट द्वारा सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का प्रेरणास्पद संदेश सभी कार्मिकों व मौजूद लोगों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी में तैनात समस्त अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं तथा राष्ट्रसेवा में उनके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें वाहिनी के कार्मिकों, उनके परिवारजनों एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व देश भक्ति प्रस्तुतियां दीं। प्रस्तुतियों ने भारतीय सं...