रिषिकेष, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने तिरंगा रैली निकाली। बारिश के बीच तिरंगा रैली विभिन्न मार्गों से होकर पालिका परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा नारों से नगर क्षेत्र गुंजायमान हुआ। गुरुवार को भारी बारिश के बावजूद पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में स्थानीय लोग व नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के कर्मचारी ढालवाला बाईपास मार्ग में एकत्र हुए। यहां से देशभक्ति गीतों व भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा रैली की शुरूआत की गई। जो ढालवाला से 14 बीघा होते हुए लक्ष्मणझूला मुख्य मार्ग पालिका कार्यालय में संपन्न हुई। तिरंगा रैली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद विनोद ख...